The corona infection in Maharashtra is increasing rapidly among policemen. In the last 24 hours, a total of 72 policemen including 7 officers have been confirmed infected. With the arrival of new cases among policemen, this number increased to 786. These infected patients include 88 police officers and 698 police personnel. So far 7 policemen have died due to the deadly infection. With that, 76 policemen have recovered and gone home.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण पुलिसकर्मियों में तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 7 अधिकारी सहित कुल 72 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पुलिसकर्मियों में नए मामले सामने आने के साथ ही ये संख्या बढ़कर 786 पर पहुंच गई. इन संक्रमित मरीजों में 88 पुलिस अधिकारी और 698 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. घातक संक्रमण के चलते अभी तक 7 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. उसी के साथ 76 पुलिसकर्मी ठीक हो अपने घर जा चुके हैं
#Coronavirus #Covid19 #Maharashtra